Business Partner Opportunity (Hindi)

हमारा बिज़नेस के बारे में:

भारत देश मे आज ऑनलाइन शॉपिंग एक ट्रेंड बन गया है तथा आज आप हर एक वस्तु ऑनलाइन शॉपिंग द्वारा खरीद सकते है। तेज स्मार्टफोन तथा 3G/4G की वजह से लोग इंटरनेट की दुनिया के और भी ज्यादा करीब आ गये है। आज ज्यादातर लोग इंटरनेट का उपयोग अपनी रोजमर्रा की शॉपिंग के लिये करने लग गये है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग के मार्केट को भारत में कम समय में ही अच्छी ग्रोथ मिल रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते इस ट्रेंड के कारण आज देश का हर एक व्यापारी अपना सामान ऑनलाइन बेचना चाहता है ताकि वो एक जगह से ही अपने प्रोडक्ट्स पुरे देश में बेच सके। परन्तु हर सैलर अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट नही बनवा पाता है क्योकि एक तो ई-कॉमर्स वेबसाइट बनवाने का खर्चा बहुत आता है साथ ही उसको चलाने के लिये तथा डिजिटल मार्केटिंग के लिये इंटरनेट की अच्छी जानकारी होना जरुरी है। साथ ही वेबसाइट की मार्केटिंग पर बहुत अधिक मात्रा में धन लगाना पड़ता है जो एक माध्यम वर्ग के व्यापारी के लिए संभव नहीं हो पाता है। व्यापारियों की इसी समस्या को दूर करने के लिए हमारी कंपनी ने www.helloshoppee.com वेबसाइट शुरू की है जो की एक ऑनलाइन शॉपिंग मार्केटप्लेस वेबसाइट है जहां कोई भी व्यापारी कम लागत में बिना किसी टेक्निकल ज्ञान के अपने प्रोडक्ट्स देशभर ऑनलाइन बेच सकता है।

HelloShoppee.Com की जरुरत क्यों है?

www.helloshoppee.com वेबसाइट के साथ जुड़ कर कोई भी सैलर अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर के अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकता है तथा देश का कोई भी व्यक्ति उस व्यापारी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकता है। यह एक सरल माध्यम है जिसके तहत कोई भी सैलर बिना किसी टेक्निकल जानकारी होने के बाद भी देशभर में अपने प्रोडक्ट घर अथवा दुकान बैठे ही बेच सकता है। खरीदने वाले व्यक्ति को उसका सामान कोरियर द्वारा उसके एड्रेस पर पंहुचा दिया जाता है। प्रोडक्ट का मूल्य सैलर को “ऑनलाइन पेमेंट” द्वारा अथवा “कैश ऑन डिलीवरी” द्वारा सैलर के बैंक अकाउंट में मिल जाता है।​ यहां कंपनी सैलर के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के साथ – साथ सैलर को पैकिंग तथा डिलीवरी में भी सपोर्ट करती है।

साथ ही दुकानदार के ऑनलाइन स्टोर पर उस दुकान की सारी जानकारी जैसे नाम, पता ईमेल आईडी सोशल मिडिया लिंक, गूगल मैप आदि सभी ग्राहकों को मिलेगी। इससे उस दुकानदार के ग्राहक चाहे तो अपना सामान ऑनलाइन भी आर्डर कर सकता है या दिए गए पते पर दुकान जा कर भी सामान खरीद सकता है।

वेबसाइट का उद्देशय ही सभी दुकानदारों को ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है जहां दुकानदार अपना सामान ऑनलाइन तथा ऑनलाइन मार्केटिंग द्वारा अपना ऑफलाइन बिज़नेस भी बढ़ा सके।

HelloShoppee.Com कंपनी के बारे में:

हमारी कंपनी का नाम “हेलोशॉपी ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड” है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर “U72900RJ2015PTC047300” है तथा कंपनी का पैनकार्ड नंबर “AADCH6000P” है।

कंपनी का उद्देश्य कंपनी का उद्देश्य सभी प्रकार के खरीददारों तथा विक्रेताओं को एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध करना है जहां वे आसानी से अपने सामान का क्रय / विक्रय कर सके।

कंपनी का लक्ष्य कंपनी का लक्ष्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करते हुए देश के छोटे से छोटे व्यापारी को भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के साथ जोड़ना है ताकि सभी व्यापारी इंटरनेट के माध्यम से अपना व्यापार देशभर में फैला सके।

HelloShoppee.Com वेबसाइट दुकानदारों के लिए क्यों जरुरी है?

    • ग्राहकों के ऑनलाइन जाकर शॉपिंग करने से दुकानदारों की बिक्री कम होती जा रही है। अब दुकानदार अपनी दुकान अपनी दुकान का सामान दुकान के साथ साथ ऑनलाइन भी बेचेगा तो उनकी बिक्री बढ़ेगी।

    • कई बार मार्केट में सामान ऑनलाइन से भी कम दाम पर मिल रहा होता है। परन्तु ग्राहकों को पता नहीं होता है। यहां दुकानदार अपने ग्राहकों को नए स्टॉक, ऑफर, डिस्काउंट आदि की जानकारी ऑनलाइन दे सकता है। ग्राहक किसी भी दुकानदार के प्रोडक्ट घर बैठे ऑनलाइन देख सकेगा तथा दुकान जाकर ऑफलाइन खरीद सकेगा। इससे दुकानदार तथा ग्राहक दोनों का समय तथा पैसा बचेगा।

    • कम्पनी द्वारा सभी दुकानदारों की डिजिटल मार्केटिंग निशुल्क की जाती है। ताकि आपका बिज़नेस शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।

    • कंपनी द्वारा सभी दुकानदारों को पैकिंग तथा डिलीवरी के साथ साथ निशुल्क ट्रैनिंग सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि कम पढ़ा लिखा दुकानदार भी अपने मोबाइल से अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर के अपने सामान ऑनलाइन बेच सके।

HelloShoppee.Com का बिज़नेस पार्टनर प्रोग्राम क्या है?

HelloShoppee.Com का बिज़नेस पार्टनर प्रोग्राम के तहत कंपनी देश के हर शहर में बिज़नेस पार्टनर बना रही है जो अपने शहर में कंपनी के कार्य को लोगो तक पहुंचा सके। ताकि ज्यादा से ज्यादा सेलर्स हमारी इस सर्विस का लाभ उठा सके। बिज़नेस पार्टनर को उनके काम बिज़नेस का 40% कमीशन इनकम के तौर पर प्रतिमाह दिया जाता है। साथ ही कई प्रकार के बोनस तथा गिफ्ट्स समय समय पर बिज़नेस पार्टनर के कार्य अनुसार दिया जाता है।

बिज़नेस पार्टनर का कार्य:

बिजनेस पार्टनर बनने के बाद आपका कार्य आपके शहर के सैलर्स (वो चाहे किसी प्रोडक्ट का निर्माता हो या विक्रेता) उनको हमारी ई-कॉमर्स सेवा तथा इसके फायदे के बारे में बताना है तथा उनको वेबसाइट पर रजिस्टर कराना है ताकि वो अपना ऑनलाइन स्टोर हमारी वेबसाइट पर शुरू कर सके। रजिस्टर करने के बाद उस सैलर का ऑनलाइन स्टोर बन जायेगा जहां वो अपने प्रोडक्ट की जानकारी अपलोड कर के देशभर में ऑनलाइन बेच सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका कार्य समाप्त हो जाता है। उसके बाद उनका ऑनलाइन स्टोर सेटअप करना, उनके प्रोडक्ट ऑनलाइन अपलोड कराना, उनको ट्रैनिंग तथा सपोर्ट जैसे सभी अन्य सभी कार्य कंपनी की सेलर सपोर्ट टीम करेगी।​​

बिज़नेस पार्टनर प्रोग्राम कैसे कार्य करता है?

आप भी HelloShoppee.Com के बिज़नेस पार्टनर बन कर आप भी अपने शहर में हमारी सर्विस शुरू कर सकते हैे। यह एक कमीशन वाला कार्य है जो कोई भी पुरुष या महिला अपने शहर में फुल टाइम या पार्ट टाइम कार्य कर सकते है। अगर आप घरेलू महिला अथवा विधार्थी भी है तो भी अपने समय अनुसार कार्य करके अच्छा पैसा प्रतिमाह कमा सकते है।

HelloShoppee.Com के बिज़नेस पार्टनर क्यों बने?

    • HelloShoppee.Com के बिज़नेस पार्टनर बनने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है तो कोई जोखिम भी नहीं।

    • कोई भी पुरुष या महिला अपने शहर में फुल टाइम या पार्ट टाइम कार्य कर सकते है।

    • यह MLM या नेटवर्किंग बिज़नेस नहीं है। इसलिए यहां कुछ भी खरीदना या बेचना नहीं है।

    • आपके बिज़नेस का 40% कमीशन तथा साथ ही अनेक प्रकार के बोनस व गिफ्ट्स

    • एक बार की मेहनत फिर घर बैठे जिंदगीभर की इनकम शुरू।

    • यह MLM या नेटवर्किंग बिज़नेस नहीं है। इसलिए यहां कुछ भी खरीदना या बेचना नहीं है।

आपकी इनकम कैसे होगी?

HelloShoppee.Com कंपनी सैलर को ऑनलाइन स्टोर सर्विस उपलब्ध कराती है जहां कोई भी सैलर अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करके अपने प्रोडक्ट्स देशभर में बिना किसी कमीशन चार्ज के ऑनलाइन बेच सकता है। बिजनेस पार्टनर बनने के बाद आपको आपके हर सैलर की जोइनिंग पर पैसा मिलेगा। यह एक कमीशन वाला कार्य है जिसमे आपको आपके द्वारा दिए बिजनेस का 40% कमीशन मिलता है।

HelloShoppee.Com कंपनी अपने सभी रजिस्टर्ड दुकानदारों को एक महीने की सर्विस निशुल्क उपलब्ध करती है। तथा अगले महीने से इस ऑनलाइन सर्विस का 500/- रूपये महीना चार्ज करती है। इसी चार्ज का 40% कमीशन (200 रूपये महीना) आपको हर महीने इनकम के रूप में मिलता है। यह कमीशन आपको हर महीने जब तक सैलर वेबसाइट के साथ जुड़ा हुआ है तब तक मिलता रहता है। इसके अलावा कंपनी अपने बिजनेस पार्टनर को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य अनुसार प्रतिमाह गिफ्ट तथा बोनस भी प्रदान करती है। आप जितने ज्यादा सैलर वेबसाइट के साथ जोड़ेंगे आपको उतना ही ज्यादा इनकम मिलेगा। साथ ही जब – जब सैलर हर 3 महीने बाद अपना अकाउंट रिचार्ज करायेगा आपको हर रिचार्ज पर 40% कमीशन वापस मिलेगा।

इसको चार्ट द्वारा समझते है:

मान लीजिये बिजनेस पार्टनर बनने के बाद आप हर दिन 10 नये सैलर से मिलते है। इस तरह आप एक महीने में कम से कम 250 नये सेलर्स से मिल कर HelloShoppee.Com ऑनलाइन शॉपिंग मार्केटप्लेस वेबसाइट के बारे में बताते है। मान लीजिये उनमे से अगर 50 नये सेलर्स भी हर महीने वेबसाइट के साथ रजिस्टर हो जाते है तो आपकी महीने की इनकम 50×200 = 10,000 रूपये महीना होगी। इस प्रकार आप जितने ज्यादा सैलर वेबसाइट के साथ जोड़ेंगे आपको उतना ही ज्यादा आपकी महीने की इनकम मिलेगी:-​

कुल ऑनलाइन स्टोर आपका कुल बिज़नेस महीने की कुल इनकम (40%)
10 Rs. 5,000 Rs. 2,000/- प्रति माह
20 Rs. 10,000 Rs. 4,000/- प्रति माह
30 Rs. 15,000 Rs. 6,000/- प्रति माह
50 Rs. 25,000 Rs. 10,000/- प्रति माह
100 Rs. 50,000 Rs. 20,000/- प्रति माह
200 Rs. 1,00,000 Rs. 40,000/- प्रति माह
300 Rs. 1,50,000 Rs. 60,000/- प्रति माह
500 Rs. 2,25,000 Rs. 1,00,000/- प्रति माह

बिज़नेस पार्टनर का काम शुरू कैसे करे?

    • सबसे पहले आपको कंपनी के साथ जुड़ने के लिए एक निशुल्क एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। आपका फॉर्म सलेक्ट हो जाने के बाद आपको बिज़नेस पार्टनर की आई-डी मिल जाएगी।

    • बिज़नेस पार्टनर बनने के बाद आपको कंपनी की अलग शहरो के दुकानदारों का डेटाबेस दिया जायेगा। आपको उस डेटाबेस पर दुकानदारों से कॉल, मैसेज या मिलकर उन्हें कंपनी की सर्विस के बारे में बताना है तथा उन्हें फ्री डेमो के लिए रजिस्टर करना है।

सामान्य सवाल तथा जवाब:

  • HelloShoppee.Com बिज़नेस पार्टनर प्रोग्राम क्या है?

HelloShoppee.Com बिज़नेस पार्टनर प्रोग्राम एक ई-कॉमर्स बिज़नेस का नया रूप है। इसमें जुड़ कर आप आपके शहर के सैलर (वो चाहे किसी प्रोडक्ट का निर्माता हो या विक्रेता) उनको हमारी सर्विस के बारे में बताना है तथा वेबसाइट पर रजिस्टर कराना है। रजिस्टर करने के बाद उस सैलर का ऑनलाइन स्टोर बन जायेगा जहां वो अपने प्रोडक्ट की जानकारी अपलोड कर के देशभर में बिना किसी कमीशन चार्ज के ऑनलाइन बेच सकता है।

  • क्या मुझे बिज़नेस पार्टनर बनने के लिये दुकान या ऑफिस की जरुरत पड़ेगी?

जी नहीं, बिज़नेस पार्टनर का कार्य आप आपके घर, दुकान, ऑफिस या कही से भी कर सकते है। सैलर से जुडी सारी जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी। कंपनी द्वारा आपको ऑनलाइन मार्केटिंग मटेरियल भी उपलब्ध कराया जाता है जिसका उपयोग करके आप सैलर को वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है।​​

  • मैं बिज़नेस पार्टनर का कार्य कैसे शुरू कर सकता हु?

HelloShoppee.Com के बिज़नेस पार्टनर बनने के लिये आप हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है। बिज़नेस पार्टनर के वेरिफिकेशन के बाद आप हमारे साथ कार्य शुरू कर सकते है तथा सेलर्स से संपर्क करके उन्हें वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है।

  • मुझे किस प्रकार की ट्रैनिंग मिलेगी?

HelloShoppee.Com के बिज़नेस पार्टनर बनने के बाद आपको कंपनी से ऑनलाइन मार्केटिंग मेटेरियल के साथ पुरी ट्रैनिंग आपको मिलेगी जिसमे सर्विस तथा वेबसाइट की पुरी जानकारी मिलेगी तथा सैलर रजिस्ट्रेशन के पुरे प्रोसेस को समझाया जायेगा।​​

  • सैलर से पेमेंट कैसे ले सकता हु?

HelloShoppee.Com के बिज़नेस पार्टनर बनने के बाद आप सैलर से कंपनी के नाम “HelloShoppee Online Private Limited” से बैंक चेक द्वारा पेमेंट ले सकते है। इसके अलावा सैलर वेबसाइट पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकता है।​​​

  • क्या में भारत में कही से भी सैलर को रजिस्टर कर सकता हु?

जी हाँ, HelloShoppee.Com के बिजनेस पार्टनर बनने के बाद आप भारत में किसी भी शहर के सैलर को कही से भी रजिस्टर कर सकते है।

  • मेरी इनकम कैसे होगी?

HelloShoppee.Com के बिजनेस पार्टनर बनने के बाद आपको आपके हर सैलर की जोइनिंग पर पैसा मिलेगा। यह एक कमीशन वाला कार्य है जिसमे आपको आपके द्वारा दिए बिजनेस का 40% कमीशन मिलता है। यह कमीशन आपको हर महीने जब तक सैलर वेबसाइट के साथ जुड़ा हुआ है तब तक मिलता रहता है। इसके अलावा कंपनी अपने बिजनेस पार्टनर को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य अनुसार प्रतिमाह गिफ्ट तथा बोनस भी प्रदान करती है। साथ ही आपको हर महीने की इनकम आपके कार्य अनुसार मिलेगी तथा साथ ही कई प्रकार के गिफ्ट, बोनस आदि भी मिलेंगे। आप जितने ज्यादा सैलर वेबसाइट के साथ जोड़ेंगे आपको उतना ही ज्यादा इनकम मिलेगा।

  • यह MLM या नेटवर्किंग बिज़नेस से किस प्रकार अलग है?

HelloShoppee.Com पूर्णतया ऑनलाइन शॉपिंग बिज़नेस है। बिजनेस पार्टनर बनने के बाद यहाँ आपको ना कोई प्रोडक्ट खरीदना है ना कोई प्रोडक्ट बेचना है। बस आपको हमारी सर्विस का प्रचार करना है।

  • क्या बिज़नेस पार्टनर बनने का कोई फीस या शुल्क है?

जी नहीं, HelloShoppee.Com के बिज़नेस पार्टनर बनने का कोई फीस या शुल्क नहीं है। बस आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है जिसके बाद आप कंपनी के बिज़नेस पार्टनर बन कर कार्य शुरू कर सकते हो।​​​

  • HelloShoppee.Com के साथ मुझे अच्छी इनकम कैसे मिल सकती है?

HelloShoppee.Com के बिजनेस पार्टनर बनने के बाद कम्पनी आपको मार्केटिंग मटेरियल उपलब्ध कराती है। साथ ही आपको आपके शहर के सैलर्स का डेटाबेस भी उपलब्ध कराती है जिनसे संपर्क करके आप उन सैलर्स को वेबसाइट के साथ रजिस्टर करा सके। आपको आपके द्वारा दिए बिजनेस का 40% का कमीशन आपको हर महीने जब तक सैलर वेबसाइट के साथ जुड़ा हुआ है तब तक मिलता रहता है। इसके अलावा कंपनी अपने बिजनेस पार्टनर को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य अनुसार प्रतिमाह गिफ्ट तथा बोनस भी प्रदान करती है।​

  • क्या HelloShoppee.Com रजिस्टर्ड कंपनी है ?

HelloShoppee.Com के बिजनेस भारत सरकार के कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड कंपनी है जिसका रजिस्टर्ड ऑफिस भीलवाड़ा, राजस्थान में है। कंपनी का गठन 2 अप्रैल 2015 को हुआ था। कंपनी का रजिस्टर्ड नाम “HelloShoppee Online Private Limited” है। कंपनी का “CIN Number – U72900RJ2015PC047300” तथा “PAN Card Number – AADCH6000P” है।

  • बिज़नेस पार्टनर बनने की क्या प्रक्रिया है?

कंपनी के बिज़नेस पार्टनर बनने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भर कर कंपनी में भेजना होता है। आपके वेरिफिकेशन के बाद आपको बिज़नेस पार्टनर आईडी जारी कर दी जाती है। इसी के साथ आप हमारे साथ कार्य शुरू कर के एक अच्छी इनकम हर माह कमा सकते है।​

Tags:

Hello Shoppee

See all author post

Leave a Comment

Your email address will not be published.

0